आज मै आपको Independence day speech बताऊंगा। दोस्तों स्वतंत्रा दिवस भारतीयों के लिये बहुत महत्वपूर्ण होता है क्यूंकि इसी दिन 15 August को हम अंग्रेजो से मुक्त हुए थे। आज इस पोस्ट में आपको independence day speech for students और 15 august speech in hindi के बारे में जानकारी मिलेगी।
![]() |
| independence day speech in hindi |
independence day speech | 15 august speech
independence day speech in hindi. इस speech को स्टूडेंट्स और टीचर दोनों अपने अपने शब्दों में कह सकते हैं। 15 august speech सभी के सामने प्रस्तुत करें अन्य लोगों को भी देश प्रेम के बारे में बताये।
independence day speech in hindi | 15 august speech
आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, सम्मानित शिक्षक, अभिभावक गण और मेरे मित्रों आज इस राष्ट्रीय अवसर पर मै स्वतंत्रा दिवस independence day के उपलक्ष्य में दो शब्द बोलने जा रहा हूँ।
सभी शिक्षक, अभिभाक और मेरे मित्रों को independence day की हार्दिक बधाई देता हूँ। जैसा कि हम जानते हैं कि independence day हमारे लिये एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। इसी दिन को 15 august 1947 को हम अंग्रेजो के चंगुल से मुक्त हुए थे हमरा देश आज़ाद देश बन चूका था तभी से हम इस मंगल दिन को मनाते हैं। आज हम यहाँ पर 71 वा स्वतंत्रा दिवस मनाने यहाँ पर एकत्रित हुए हैं।
independence day speech in hindi
आज का दिन सभी भारतीयों के लिये गर्व का दिन है यह दिन इतिहास के पन्नो पर सदा के लिये उल्लेखित हो गया है। हमारा देश विविधता में एकता के लिये प्रसिद्ध है, भारतीय लोग हमेशा अपनी एकता से दुनिया को जवाब देने के लिये तत्पर रहती है।
बड़े ही हर्ष के साथ आजका यह दिन मनाया जा रहा है। महान स्वतंत्रा सेनानियों जिनकी वजह से हमें यह शांतिपूर्ण, सुखद दिन मिला, आज उनको याद करने का भी दिन है। इतिहास में बहुत से ऐसे स्वतंत्रा सेनानियों को जिनकी वजह से हमें आज़ादी मिली उनको तहे दिल से नमन्। आज़ादी से पहले पढने-लिखने, स्वतंत्र घुमने की आज्ञा नहीं थी अंग्रेजो ने अपने फायदे के लिये हम भारतीयों का बहुत शोषण किया।
एक बार फिर से हम उन लोगो को याद करते हैं जिनकी वजह से हम आज खुली हवा में साँस ले रहे हैं अपनी ज़िन्दगी को अपने तरीके से जी रहे हैं।
अंग्रेजो से आज़ादी पाना बहुत मुश्किल काम था लेकिन हमारे पूर्वजों के निरंतर प्रयासों से वह असंभव काम को जीत लिया और अंग्रेजो को वापस जाने पर मजबूर कर दिया। बहुत से महान लोग हमारी भारतमाता को आज़ादी दिलाते-दिलाते सहीद हो गये थे। हमारा ये फ़र्ज़ बनता है कि हम सिर्फ आज ही नही बल्कि हर रोज याद करें। भले ही वे सहीद हो गयें हो लेकिन आज भी वो जिंदा हैं... हमारे दिल में....
भारत के कुछ महान स्वतंत्रा सेनानियों में चन्द्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, नेताजी सुभास चन्द्र बोस, बाल गंगाधर तिलक, खुदीराम बोस, लाला लाजपत राय, महात्मा गाँधी जी आदि थे जिन्होंने अंतिम साँस तक भारत को आज़ादी दिलाने के लिये लड़े।
आज़ादी के इतने वर्षों बाद हमारा देश विकास के सही राह में है। आज हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देशों में से एक है। हमें धर्मनिरपेक्ष में भरोसा और एकता को बनाये रखना है ताकि फिर से कोई बाहर का आके हमपर फिर से राज़ ना कर सके।
हमें आज कसम खाना चाहिये कि हम कल के भारत के एक जिम्मेदार और शिक्षित नागरिक बनेंगे। हमें गंभीरता से अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिये और लक्ष्य प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत करनी चाहिये तथा सफलतापूर्वक इस लोकतांत्रित राष्ट्र को नेतृत्व प्रदान करना चाहिये।
जय हिन्द, जय भारत
Tags- independence day speech for students, independence day speech in hindi, 15 august speech in hindi, independence day speech in hindi 2018, independence day speech for students in hindi

This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteALP result 2018 you will need to enter some details on the official website to check your result. these things can be your roll number, login details or anything ales.if you have your admit card then you can find all the details there. so without wasting your time let me start the procedure to check your result. Based on ALP result 2018, candidates 15 times the number of vacancies will be selected for the second stage.
ReplyDeleteHSSC group D admit card will be available shortly on the official website. You can also check HSSC Group D result from this page now.